वेरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वेरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

05 अक्टूबर 2009

वेरा के सवालों का जवाब क्या दूँ?




आज वेरा आठ साल की हो गयी...


आठ साल कितने होते हैं? अक्सर पूछती है तो समझ नही आता...बड़े बड़ों से बहस में उलझ जाने वाला मै उसके सामने अक्सर निरुत्तर हो जाता हूँ। वह पूछती है ,'' आप दोनों भगवान को क्यों नही मानते ' और हम दोनों सोचते हैं कि उसे क्या बताएं! वह पूछती है कि आप लोग ये सब क्यूं करते हो..ये भासन-वासन ? हम फिर सोचते हैं कि क्या बताएं ? ऐसे ही कल पूछ बैठी कि मेरे नाम में सरनेम क्यूं नही? सबमे तो है...अभी हम सोच रहे थे कि ख़ुद ही बोली आप ये जात-वात नही मानते ना ..इसीलिए? हम कुछ कहें उसके पहले ही एक और धमाका अच्छा बाबा मानते होंगे इसीलिए आपका सरनेम है!!!


देखिये शायद अगले जन्मदिन तक वह कुछ और सवालों के जवाब ढूंढ ले.