मंहगाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मंहगाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

27 दिसंबर 2009

साहित्यकार की जगह सडक नहीं होती







पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार युवा संवाद की पहल पर रविवार को शहर के तमाम जनसंगठनों ने पुराने हाईकोर्ट से शहर के हृदयस्थल महाराज बाडे पर पोस्ट आफ़िस की सीढियों के सहारे बने स्थायी मंच से आमसभा का आयोजन किया। रैली में शामिल 75 लोगों की संख्या सभा में दूनी हो गयी। लोग पूरे उत्साह से नारे लगा रहे थे-- कामगार एकता-ज़िन्दाबाद, महंगाई को दूर करो, लेखकों, ट्रेडयूनियनकर्मियों, महिलाओं और वक़ीलों की एकता-- ज़िन्दाबाद, शिक्षा, रोटी और रोज़गार-तीनों बनें मौलिक अधिकार, कैसी तरक्की कौन ख़ुशहाल- कारें सस्ती महंगी दाल!

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मंहगाई को राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने, शिक्षा, रोटी और रोज़गार को मौलिक अधिकार बनाये जाने तथा नयी आर्थिक नीति वापस लेने की मांग की। एटक के राजेश शर्मा, कैलाश कोटिया, युवा संवाद के अजय गुलाटी, स्त्री अधिकार संगठन कि किरण, सीटू के श्याम कुशवाह, इण्डियन लायर्स एसोशियेशन के गुरुदत्त शर्मा तथा यतींद्र पाण्डेय, ग्वालियर यूनाईटेड काउंसिल आफ़ ट्रेड यूनियन्स के एम के जायसवाल, एम पी मेडिकल रिप्रेज़ेन्टेटिव यूनियन के राजीव श्रीवास्तव, आयुष मेडिकल एसोसियेशन के डा अशोक शर्मा, डा एम पी राजपूत, जन संघर्ष मोर्चे के अभयराज सिंह भदोरिया, नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अशोक ख़ान, प्रलेसं के भगवान सिंह निरंजन सहित तमाम वक्ताओं ने इस संयुक्त मोर्चे को वक़्त की ज़रूरत बताते हुए संघर्ष की लौं तेज़ करने का संकल्प किया। संचालन युवा कवि अशोक कुमार पाण्डेय ने किया।

लेकिन जहां एक तरफ इन तबकों ने अपनी व्यापक एकता का परिचय दिया, शहर के मूर्धन्य काग़ज़ी शेर उर्फ़ साहित्यकार इससे दूर ही रहे। एक साहब को जब हमने फोन लगाया तो उत्तर मिला-- ''अरे भाई यह हमारा काम नहीं है। साहित्यकार की जगह सडक नहीं होती।'' आप को क्या लगता है?

25 दिसंबर 2009

मंहगाई हमारा भी मुद्दा है!




मंहगाई के खिलाफ साझा अभियान



मंहगाई के खिलाफ रैली और धरना आज



नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों तथा विभिन्न ट्रेड यूनियनों के ‘‘मंहगाई के खिलाफ संयुक्त मोर्चे‘‘ द्वारा पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान के अंतिम दिन आज पुराने हाईकोर्ट से बाडे तक एक विरोध रैली निकाली जायेगी। बाडे पर मंहगाई के खिलाफ पैम्फलेट वितरण एवं आम सभा का अयोजन भी किया जायेगा। इसके पहले एक सप्ताह तक चले अभियान में विभिन्न चैराहों, बैंकों, कालेजों तथा मोह्ल्लों में इन संगठनों ने जनजागरण अभियान चलाया। इस रैली में युवा संवाद, इण्डियन लायर्स एसोशियेशन, प्रलेस, एटक, गुक्टु, जलेस, नगर निगम यूनियन, संवाद,इण्डियन डेन्टल एसोशियेशन, जन संघर्ष मोर्चा सहित तमाम जनसंगठनों की भागीदारी होगी।


मोर्चे के गुरुदत्त शर्मा तथा अभय राज सिंह भदोरिया ने इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ट्रेडयूनियन कर्मियों तथा आमजनों से व्यापक भागीदारी की अपील की है।



भवदीय
(अशोक कुमार पाण्डेय)


संयोजक, संयुक्त मोर्चा


-------------------------------------------------------------------------------------------------


निवेदक


युवा संवाद, जलेस, प्रलेस, इप्टा, संवाद, गुक्टु, एटक, सीटू, स्त्री अधिकार संगठन, नगर निगम यूनियन, बीमा कर्मचारी यूनियन, इण्डियन लायर्स एसोसियेशन, आल इण्डिया बैंक इंप्लाईज एसोसियेशन, नागरिक मोर्चा, जूटा, एम पी एम आर यू, बीएसएनएल यूनियन, आई डी ए