मंहगाई के खिलाफ साझा अभियान
मंहगाई के खिलाफ रैली और धरना आज
मोर्चे के गुरुदत्त शर्मा तथा अभय राज सिंह भदोरिया ने इस अवसर पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ट्रेडयूनियन कर्मियों तथा आमजनों से व्यापक भागीदारी की अपील की है।
भवदीय
(अशोक कुमार पाण्डेय)
संयोजक, संयुक्त मोर्चा
-------------------------------------------------------------------------------------------------
निवेदक
युवा संवाद, जलेस, प्रलेस, इप्टा, संवाद, गुक्टु, एटक, सीटू, स्त्री अधिकार संगठन, नगर निगम यूनियन, बीमा कर्मचारी यूनियन, इण्डियन लायर्स एसोसियेशन, आल इण्डिया बैंक इंप्लाईज एसोसियेशन, नागरिक मोर्चा, जूटा, एम पी एम आर यू, बीएसएनएल यूनियन, आई डी ए
4 टिप्पणियां:
जनहित के किसी मुद्दे को लेकर ऐसा अभूतपूर्व संगठन हर लिहाज से प्रशंसनीय है। अशोक जी आपको इस मोर्चे के लिए साधुवाद। उम्मीद है यह मोर्चा अपनी लड़ाई में कामयाब होगा।
ग्वालियर ही नहीं देश भर में उठना चाहिए ये मुद्दा तो। पिछले दिनों इसी सवाल पर मदन केशरी जी की कविताओं को याद करना और उन्हें ब्लाग पर प्रस्तुत करने का मन हुआ था। लिंक यहां भी छोड़ रहा हूं-
http://likhoyahanvahan.blogspot.com/2009/11/blog-post_5411.html
महंगाई तो मौजूदा व्यवस्था का उत्पाद है,मोर्चा तो व्यवस्था के खिलाफ ही लगाना पड़ेगा। सामुहिक प्रयास सफल हों यही कामना है।
NICE.
एक टिप्पणी भेजें