प्रेस नोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेस नोट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

09 अक्टूबर 2011

शीबा पर हमला अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है!


प्रेस नोट

जानी-मानी लेखिका और स्त्री अधिकार कार्यकर्ता शीबा असलम फहमी के घर पर दिल्ली में हुए इमाम बुखारी समर्थकों के बर्बर हमले का हम कडा विरोध करते हैं. साम्प्रदायिक कट्टरता के खिलाफ खुलकर लिखने वाली शीबा को धमकियां लंबे समय से मिल रही थीं और इसके पहले भी उन पर हमले हुए हैं. देश में लगातार सर उठा रहे दक्षिणपंथी कट्टरपंथ को रोकने में सरकार की नाकामयाबी ने जनपक्षधर लेखकों के लिए तमाम मुश्किलात खडी कर दी हैं और लोकतंत्र के समक्ष यह एक बड़ी चुनौती है.

दखल विचार मंच इस घटना की कड़ी निंदा करता है और शीबा के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करता है. साथ ही हम दिल्ली की मुख्यमंत्री माननीय शीला दीक्षित जी से अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की तथा शीबा असलम फहमी और उनके परिवारजनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं.

सादर
संयोजन समिति, दख़ल विचार मंच

23 फ़रवरी 2011

कविता समय कल से आई टी एम में


समकालीन कविता पर आई टी एम यूनिवर्स के विशेष सहयोग से दख़ल विचार मंच तथा प्रतिलिपि प्रकाशन द्वारा कविता केन्द्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजनकविता समयका आरम्भ कल से झांसी रोड स्थित आई टी एम यूनिवर्स परिसर में होगा। कार्यक्रम की सूचना देते हुए स्थानीय आयोजन समिति के सदस्य पारितोष मालवीय तथा जयंत सिंह तोमर ने बताया कि पहले सत्र में साढ़े बारह बजे सेकविता और यूटोपियाविषय पर परिचर्चा रेनाल्ड्स ब्लाक के कान्फ़्रेंस हाल में होगी जिसमें वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, ललित कला एकेडमी के अध्यक्ष अशोक बाजपेयी, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता वीरेन डंगवाल, राजस्थान प्रलेस के अध्यक्ष डा गोविन्द माथुर, मदन कश्यप, युवा आलोचक आशुतोष कुमार तथा युवा कवि बोधिसत्व भागीदारी करेंगे।

शाम साढ़े पांच बजे से संस्थान के डा राम मनोहर लोहिया सभागार मेंकविता पाठ एवं अलंकरणका कार्यक्रम होगा, जिसमें पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसारकविता समय सम्मानवरिष्ठ कवि चंद्रकांत देवताले तथाकविता समय युवा सम्मानदिल्ली के युवा कवि कुमार अनुपम को प्रदान किया जायेगा। 



इस अवसर पर प्रतिलिपि प्रकाशन, जयपुर द्वारा हिन्दी के कुछ महत्वपूर्ण कवियों की कविताओं के अंग्रेज़ी अनुवाद की पुस्तक होम फ्राम ए डिस्टेंस’ का विमोचन भी होगा। इस सत्र में नरेश सक्सेना, अशोक बाजपेयी, लीलाधर मण्डलोई, मदन कश्यप, नरेन्द्र जैन, कुमार अनुपम, निरंजन श्रोत्रिय, सुमन केशरी, प्रतिभा कटियार सहित बीस कवियों का काव्यपाठ भी होगा।




संगोष्ठी के दूसरे दिन कविता के संकट के अनेक पहलुओं पर विस्तृत विचार विमर्श तथा कविता पाठ होगा जिसमें राजेश जोशी, मंगलेश डबराल, जितेन्द्र श्रीवास्तव, गीत चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, प्रेमचंद गांधी सहित अनेक प्रतिष्ठित वरिष्ठ तथा युवा कवि हिस्सेदारी करेंगे।

श्री तोमर ने बताया कि इस अवसर पर  जबलपुर के कलाकार विनय अम्बर की कला पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है तथा कुछ चुनिंदा पुस्तकों की प्रदर्शनी भी। पुस्तक प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बोधि प्रकाशन का सौ रुपये में दस पुस्तकों का सेट है। इसके अलावा दिल्ली जसम से जुड़े युवा फिल्मकार नितिन पमनानी इसे पूरे दो दिवसीय आयोजन पर एक डाक्यूमेण्टरी भी बनायेंगे। आयोजकद्वय ने बताया कि शाम के सत्र में लोगों को आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शाम पांच बजे चेतकपुरी चौराहे पर संस्थान द्वारा बस की व्यवस्था की गयी है।