आज जनरल बाडी में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में आम राय थी कि अब कार्य को पुनर्संयोजित करने की आवश्यकता है। इसे वैचारिक रूप से और समृद्ध करने तथा कार्यवाहियों को तेज़ करने की योजनाओं पर भी व्यापक परिचर्चा हुई। आम राय यह थी कि इसे एक वैचारिक मंच में तब्दील किया जाय और 'युवा दख़ल' को नियमित रूप से त्रैमासिक निकाला जाय। इस बार भगत सिंह की जन्मतिथि पर आयोजन कराने के बारे में भी निर्णय लिया गया।
अगली सूचना तक राज्य इकाई के साथ संबंधों को भी स्थगित किया गया है।
1 टिप्पणी:
इकाई का पुनर्गठन शीघ्र हो।
एक टिप्पणी भेजें