20 जून 2010

जबलपुर में रंग संवाद

रिपोर्ट
विगत दिनों, जबलपुर मध्य प्रदेश में समागम रंगमंडल एवं युवा संवाद के तत्वाधान में नाटक आयोजित किये गए.जिस से शहर में सांस्कृतिक गरिमामय माहौल तैयार हुआ. रिपोर्ट यूँ है

०३ जून २०१० से ०७ जून २०१० तक आयोजित नाट्य समारोह में ५ नाटक शामिल किये गए. मुख्यतः २ नाटकों को युवा संवाद द्वारा सांस्कृतिक एवं आर्थिक सहयोग द्वारा आयोजित किया गया.

हयवदन  
लेखक -गिरीश कर्नाड
निर्देशक - आशीष पाठक
आयोजक - युवा संवाद, समागम रंगमंडल 

रेड फ्रॉक 
लेखक - आशीष पाठक 
निर्देशक - आशीष पाठक 
आयोजक - युवा संवाद, समागम रंगमंडल 
हरिभूमि


पूर्वरंग - पांच प्रगतिशील रचनाकारों पर पांचो दिवस प्रोफ़ेसर ज्ञानरंजन जी द्वारा परिचय दिया गया, एवं शहर के संगीत समूहों सुर-पराग एवं स्पंदन द्वारा संगीतमयी प्रस्तुति दी गयी. 
 
रंग संवाद-  नाटक के विषय पर नाटकोपरांत उन पर चर्चा की गयी. ये चर्चा नाटक तत्व एवं पूर्व रंग पर केन्द्रित थी.इसपर दर्शकों ने हिस्सा लिया.      

प्रसार योजना - १० जून २०१० शाम नाटक के आयोजन एवं इसकी तमाम प्रक्रिया पर युवा संवाद द्वारा आकशवाणी पर जानकारी दी गयी. जो रविवार सुबह ०८:३० रेडियो पर प्रसारित होगी. 

युवा संवाद नवीन गतिविधियाँ -  युवा संवाद द्वारा महीने के प्रथम रविवार में रानी दुर्गावती संग्रहालय में एक मीटिंग सुबह से शाम रखी जाएगी. 

जिसमें दार्शनिक,सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक एवं प्रगतिशील धारा के मुताल्लिक संवाद रखा जाएगा. जिसमें शहर के प्रगतिशील रचनाकारों को शामिल किया जाएगा, संवाद स्थापित बनाए रखने के लिए. रविवार को ही, संगीत, नाटक, चित्रकारिता एवं साहित्य पर जानकारी प्रस्तुत की जाएगी. ये युवा संवाद की सांस्कृतिक पक्ष को निरंतर बनाए रखने वाली एक गतिविधि होगी.

निशांत
युवा संवाद जबलपुर       

2 टिप्‍पणियां:

rashmi ravija ने कहा…

आपने बिलकुल सही मुद्दा उठाया है..स्थिति सचमुच चिंताजनक होती जा रही है.... स्थति और ना बिगड़े , इसके लिए जागरूक लोगों को पहल करनी ही चाहिए.

शरद कोकास ने कहा…

बढ़िया रपट । पिछले साल इस आयोजन