04 दिसंबर 2008

आतंक एवं साम्प्रदायिकता के खिलाफ

५ दिसम्बर , ग्वालियर. युवा संवाद, ग्वालियर की पहलकदमी पर शहर के अनेक प्रगतिशील तथा जनपक्षधर संगठनों ने बम्बई में हुए नृशंश आतंकी हमले और देश में बढ़ते सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ शांति मार्च निकालने का फैसला लिया है. इस मार्च में युवा संवाद, प्रगतिशील लेखक संघ, इप्टा, जनवादी लेखक संघ, संवाद, पैरवी, इंडियन लायर्स असोसिएसन, कर्मचारी मोर्चा, स्त्री अधिकार संगठन सहित नगर के तमाम लेखक, बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी, छात्र तथा आम जन शामिल होंगे. यह शांतिमार्च कल ६ दिसम्बर शाम ५.३० बजे पड़ाव स्थित कला विथीका से शुरू होकर फूलबाग स्थित गाँधी पार्क पर समाप्त होगा जहाँ गाँधी जी की प्रतिमा के सामने मौन रखकर इस कार्यवाही के शिकार मासूमो को श्रद्धांजलिअर्पित की जायेगी. युवा संवाद के संयोजक अजय गुलाटी ने सभी लोगों से इसमे सक्रिय भागीदारी की अपील की है.

2 टिप्‍पणियां:

manvinder bhimber ने कहा…

yah sachmuch achcha faisla hai...meerut mai bhi 5 dec ko candle march hai

bijnior district ने कहा…

हां माहौल बनाने के लिण् बेहतर कोशिश है