06 दिसंबर 2008

आतंकवाद तथा साम्प्रदायिकता के खिलाफ

युवा संवाद भोपाल ने भी ६ दिसम्बर को शान्ति मार्च निकाला
ग्वालियर में शान्ति मार्च में लेखक , कलाकार , संस्कृतिकर्मी और आम जन


मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि

युवा संवाद, ग्वालियर की पहलकदमी पर नगर के अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा कर्मचारी संगठनों ने आज बंबई में हुई आतंकी घटना के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘आतंकवाद तथा सांप्रदायिकता के खिलाफ‘ संयुक्त शांति मार्च निकाला । इसके पहले दो दिनो तक युवा संवाद ने ’शहर के विभिन्न चौराहों ,कालेजों तथा विश्वविद्यालय में पर्चा वितरण कर अभियान चलाया था । शास्त्री प्रतिमा , पड़ाव से आरम्भ हुए इस ’शांति मार्च में युवा संवाद, प्रगति’शील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, इप्टा, परवरिश संवाद, इण्डियन लायस एसोसिये’शन, कर्मचारी मोर्चा नगर निगम, ग्वालियर यूनाइZटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस, जनरल इंश्योरेंस डिविजनल एसोसिये’शन, परिवर्तन समूह, विवेकानंद नीडम, भारतेंदु रंगमंच तथा स्त्री अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लेखकों, कवियों ,बुद्धजिवियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों ने भागीदारी की काली पट्टियाँ बांधे लोगों के हाथों में मोमबत्तियां तथा तख्तियां थीं जिन पर ‘आतंक नहीं शांति, ‘क्षेत्रवाद, जातिवाद,सांप्रदायिकता मुर्दाबाद‘,‘ समाजवाद, समृद्धि तथा शान्ति जैसे नारे लिखे थे । गांधी प्रतिमा, फूलबाग पर जाकर यह मार्च आमसभा में बदल गया जिसमें लोगों ने सांप्रदायिकता तथा आतंकवाद के खिलाफ संकल्पबद्ध होने की प्रतिज्ञा की तथा विभिन्न संगठनो से जुड़े लोगों ने आज के हालात में एक शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में बौद्धकि वर्ग की भूमिका पर विचार रखे । सभा के अंत में गांधी प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाकर तथा मौन रखकर इस हादसे तथा दे’श भर में सांप्रदायिक, जातीय तथा क्षेत्रवादी हिंसा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

badhaaai doston.
yah shaandaar pahal hai.

anuj singh