दखल विचार मंच की पूर्वनिर्धारित बैठक आज फूलबाग स्थित गाँधी प्रतिमा के पास हुई. इसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए.
१- आगामी शनिवार, १८ फरवरी को फूलबाग गेट पर शाम ३ बजे से ५ बजे तक सोनी सोरी की रिहाई तथा उनका उत्पीडन करने वाले पुलिसकर्मी के पुरस्कार पर पुनर्विचार की मांग के साथ धरना दिया जाएगा. इसमें ग्वालियर के विभिन्न संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार, ट्रेड युनियन कर्मी और बुद्धिजीवियों सहित आम जन की भागीदारी होगी.
२- आगामी २३ मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर शहीद मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें उन पर आधारित नाटक, जनगीत, भाषण, पुस्तक प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी आदि का आयोजन होगा.
३- इस अवसर पर युवा दखल का शहीद अंक निकाला जाएगा. यह अंक आजादी की लड़ाई में शहीद हुए उन शहीदों पर केंद्रित होगा जिन्हें मुख्य धारा के इतिहास से बाहर रखा गया है. साथ ही इसमें आज के समय में हाशिए की तमाम लड़ाइयों पर सामग्री होगी. सभी मित्रों से इसमें रचनात्मक तथा अन्य सहयोगों की अपेक्षा तथा अपील है.
बैठक में सर्वश्री राकेश अचल, राजेश शर्मा, जितेन्द्र बिसारिया, अशोक चौहान, अजय गुलाटी, अमित शर्मा, राहुल तिवारी, आशीष देवराड़ी, किरण पाण्डेय तथा अशोक कुमार पाण्डेय शामिल थे.
1 टिप्पणी:
फेसबुक से ...
Pankaj Mishra चलते हे रहो बढते हे रहो /बाजू भी बहुत है सर भी बहुत ..
33 minutes ago · Unlike · 2
Digamber Ashu dakhal ki is jaruri pahal ko salam aur safalta ke liye shubhkamnayen.
26 minutes ago · Unlike · 1
Mukesh Pandey Chandan बहुत बढ़िया प्रयास .........मेरी shubhkamnye साथ है
24 minutes ago · Unlike · 1
Dheeresh Saini पहले निर्णय के लिए खासतौर से शुक्रिया। ऐसा हो चुका है बिल्क कहना चाहिए सामने आ चुका है तो भी समाज मजे में है। वरना तो धरने-प्रदर्शनों से, आंदोलनों से भूचाल आ जाना चाहिए था।
16 minutes ago · Unlike · 1
Kuldeep Singh सितूनेदार पे रखते चलो सरों के चिराग !
जहाँ तलक ये सितम की सियाह रात चले !!
- मजरूह सुल्तानपुरी
7 minutes ago · Unlike · 1
Mohan Shrotriya स्वागतयोग्य पहल.
3 minutes ago · Unlike · 1
एक टिप्पणी भेजें