साथियो,
'युवा दखल' का अगला अंक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के १०० वर्ष पूरे होने के अवसर पर 'दुनिया मे औरत' पर केन्द्रित विशेषांक होगा। गम्भीर वैचारिक लेखो की जगह हमारा ज़ोर विभिन्न जगहों पर औरतों के साथ होने वाले भेदभावो पर ख़ुद उनके अनुभव और विचारो पर केन्द्रित करना है। हम 'घर मे औरत', 'दफ़्तर मे औरत', 'अख़बार में औरत', 'खेल में औरत', 'आन्दोलन में औरत' जैसे विषयों पर इस बार आलेख देना चाहते हैं ।
आप सब इस प्रयास में हमारे साझेदार हो सकते हैं । अपने अनुभव और विचार लिख भेजिये।
आप जानते ही है कि युवा दख़ल एक द्वैमासिक विचार बुलेटिन है जिसे युवा सम्वाद, ग्वालियर अपने ही सन्साधनो से निकालता है और युवाओं के बीच व्यापक स्तर पर वितरित करता है। दो रुपये की क़ीमत वाली इस बुलेटिन को देश भर मे भेजने का प्रयास किया जाता है।
हमारा ई मेल है…
ashokk34@gmail.com
या
naidakhal@gmail.com
3 टिप्पणियां:
सराहनीय प्रयास है. आभार.
बहुत सुंदर ...
विषय अच्छा है.
एक टिप्पणी भेजें